आरएटी स्पेशल ड्राइव में की गई 8177 लोगों की जांच
2.1% (168) मिले कोरोना पॉजिटिव
सिटी सेंटर में 19, तीसरा हॉस्पिटल में एक मिला पॉजिटिव
चिरकुंडा चेकपोस्ट में 6, एनएच-2 चेक पोस्ट में 3 मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, संक्रमित का बेहतर उपचार और उसे स्वस्थ करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हाई पोजिटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में आज रेपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) स्पेशल ड्राइव में 8177 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में 2.1% (168) व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। सिटी सेंटर में सबसे अधिक 19 तथा बीसीसीएल के तीसरा अस्पताल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।
स्पेशल ड्राइव में सिम्फर धनबाद, उर्मिला टावर, ईसीएल की छापाकोल तथा गोविंदपुर सीएचसी में 9-9, बिग बाजार, बीसीसीएल के तिलाटांड हॉस्पिटल, कुसतौर रीजनल हॉस्पिटल पीबी एरिया तथा सीएचसी बलियापुर में 10-10 तथा आईआईटी आईएसएम एवं बाघमारा सीएचसी में 12-12 पोजिटिव व्यक्ति मिले।
आईआईटी आईएसएम 1253 में 12, सिम्फर धनबाद में 138 में 9, बीआईटी सिंदरी लेक्चर हॉल 373 में 4, बीआईटी सिंदरी हॉस्पिटल 374 में चार, सिम्फर डिगवाडीह 513 में 8, नगर निगम बैंक मोड़ 397 में 6, उर्मिला टावर 254 में 9, सिटी सेंटर 306 में 19, बिग बाजार 450 में 10, बीसीसीएल तिसरा हॉस्पिटल 374 में एक, माइन्स रेस्क्यू सेंटर 188 में 2, तिलाटांड हॉस्पिटल 301 में 10, कुसतौर रीजनल हॉस्पिटल 230 में 10, ईसीएल लखीमाता 685 में 15, छापाकोल 247 में 9, सीएचसी बलियापुर 300 में 10, सीएचसी गोविंदपुर 262 में 9, सीएचसी बाघमारा 441 में 12, चिरकुंडा चेकपोस्ट 591 में 6 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में तीन व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
आरएटी स्पेशल ड्राइव के बाद उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य का 70.50% टेस्ट किया गया। उन्होंने कहा कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है। लगातार जांच करने से इससे बचा जा सकता है। समय पर जांच कर संक्रमित को आइसोलेट करने से इसकी चेन को तोड़ा जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट पर 9 सितंबर से प्रतिदिन झारखंड में प्रवेश करने वालों की कोरोना जाच की जाएगी।