10 सितंबर को लखीमाता और छापाकोल में पुनः की जाएगी कर्मियों की टेस्टिंग
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की लखीमाता ग्रुप एवं छापाकोल ग्रुप में 10 सितंबर को पुनः कर्मियों की आरएटी से कोरोना जांच की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने कहा कि 8 सितंबर को आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव में लखीमाता में 1000 एवं छापाकोल में 900 कर्मियों की जांच का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन लखीमाता में 685 एवं छापाकोल में 247 व्यक्तियों की जांच हो सकी। लखीमाता में पॉजिटिव रेट 2.3% एवं छापाकोल में 3.6% रही।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार में काफी वृद्धि हुई है और इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार संवेदनशील स्थानों पर स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव का आयोजन कर रही है। इसलिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने यह निर्णय लिया है कि 10 सितंबर को उपरोक्त दोनों स्थानों पर पुनः स्पेशल टेस्ट ड्राइव का आयोजन कर कोलियरी में कार्यरत सभी कर्मियों की जांच की जाएगी। इसके लिए ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।