नक्सली क्षेत्र में रोजगार दूत बने कजरा सीआरपीएफ
नक्सली क्षेत्र में रोजगार दूत बने कजरा सीआरपीएफ
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
यूं तो आपदा विपदा आदि स्थितीयों से निपटने के लिए हमारे पुलिस महकमे तत्पर दिख जाते हैं। वहीं नक्सल बाहुल्य क्षेत्रों में इनकी पहल जहां नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए अथवा उनके विचार धारा में लोगों को नहीं जाने के लिए कभी उन क्षेत्रों के लोगों के बीच मेडिकल कैम्प, इनके बीच मच्छरदानी,पैखाने का सीट,सौर उर्जा से लाइट की व्यवस्था, पीने का पानी,आवास के लिए त्रिपाल,कभी खाने की सामग्रियां तो खेल के लिए फुटबॉल,वाली लाल, क्रिकेट से सम्बन्धित सामग्रियां, कोरोना काल में मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण जैसे कार्य किये जाते रहे हैं। वहीं रोजगार परक सुविधा के तहत सिलाई के लिए महिलाओं को नि: शुल्क प्रशिक्षण के उपरांत पांच प्रशिक्षणार्थियों को उनकी कुशलता को देखते हुए सिलाई मशीन दी गई।इसकी जानकारी देते हुए कजरा सीआरपीएफ 131 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ 131 के कमांडेंट पंकज वर्मा के निर्देशन पर जहां प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई वहीं पर शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्य हेतु नौ नौ हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई।
श्री धर्मेन्द्र ने बताया कि स्वरोजगार के लिए जहां पिछले 3 सालों से सीआरपीएफ के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं वही आने वाले समय में भी अनवरत स्वरोजगार के लिए प्रयास जारी रहेंगे।