साहित्यकार निलोत्पल मृणाल सड़कों की बदहाली को लेकर बैठे भूख हड़ताल पर
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
संथाल परगना की तमाम जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की अपनी मांगों को लेकर भारतीय साहित्य अकादमी के पुरस्कार से सम्मानित युवा एवं चर्चित साहित्यकार निलोत्पल मृणाल ने बिशनपुर सुखजोरा स्थित बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर एकल भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस भूख हड़ताल कार्यक्रम में संथाल परगना के सभी जिलों की बदहाल एवं जर्जर होती सड़कों की तुरंत मरम्मती सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों एवं परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गई। इसके अलावा अवैध बालू एवं गिट्टी की ढुलाई को बंद करने का काम सरकार करे। राजनीतिक व्यवस्था पर भड़ास उतारते हुए साहित्यकार मृणाल ने कहा कि सड़क बिजली पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर राजनीति चमकाई जाती है वोट मांगी जाती है लेकिन वास्तव में इसके समाधान के लिए कोई राजनेता और राजनीतिक पार्टी में दिलचस्पी नहीं है। बड़ी अजीब विडंबना है कि सिस्टम इस कदर गूंगी और बहरी हो गई है जिससे लेखकों को सड़क जैसी बुनियादी समस्या के मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।