लगातार बिजली कटौती पर बरसे चेंबर के प्रीतम गाड़िया
गोडडा कार्यालय
जिला मुख्यालय में हो रही लगातार बिजली के कटौती पर चेंबर के प्रीतम गाडिया ने आज एक प्रेस विज्ञप्ित जारी कर कहा है कि झारखंड में क्वालिटी बिजली आपूर्ति बिल्कुल नहीं की जा रहीं है जिससे बिजली उपकरण को नुकसान पहुंच रहा है। विज्ञप्ित में बताया है कि लघु उद्योग में सबसे बडी अड़चन है अनियमित बिजली एवं क्वालिटी बिजली नहीं मिलना। कहा है कि हम केवल टैक्स बढ़ा रहें हैं सुविधा नहीं। विज्ञप्ित में सरकार पर प्रहार कर कहा है कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती हैं फिर जनता की आवाज सुनी क्यों नहीं जाती है। जनता को केवल टैक्स देने की मशीन ही क्यों समझा जाता है। सभी जिले स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ हो गयें है मगर वास्तविकता से सभी भली भांति परिचित है। इस लोक डाउन को देखतें हुये भी निर्णय लिये जाने चाहिए। विज्ञप्ित में मांग कर कहा है कि सरकार जनता की सुविधाओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करे तथा इस पर सभी जनप्रतिनिधि स्वत संज्ञान लेकर जनहित के मुद्दे को लेकर आगे आए एवं पहल करें।