27 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 27 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में वसंत विहार कॉलोनी नियर कब्रिस्तान धनसार, गांधी रोड नियर नटराज टावर, गोपाल कंपलेक्स डी ब्लॉक बैंक कॉलोनी स्टील गेट, हाउसिंग कॉलोनी रोड नियर धन्वंतरि क्लीनिक, मनईटांड नियर बजरंगबली मंदिर, नियर बरमसिया मिडिल स्कूल में 2, शांति टावर हाउसिंग कॉलोनी पंडित क्लीनिक रोड, श्री मंगला टावर बेकारबांध, पुटकी में छोटा पुटकी, एकड़ा, गोधर में 2, सीजुआ में 2, धोबनी, कारीटांड, बाघमारा में तेलमच्चो, कुंजी, बीसीसीएल क्वाटर मुनिडीह, कलियासोल में गोराई टोला आंखद्वारा पंचायत, कतरास में कांको तथा सलानपुर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंटई जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।