एसडीओ ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल
एसडीओ ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
सार्वजनिक जीवन की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सड़कों की दुर्दशा पर आंसू बहाते हुए दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे देश के जाने.माने युवा साहित्यकार निलोत्पल मृणाल को अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने शुक्रवार दोपहर जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराया। मालूम हो कि भारतीय साहित्य जगत के लोकप्रिय युवा साहित्यकार सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर बीते गुरुवार को नोनीहाट बासुकीनाथ मुख्य पथ पर बीशनपुर गांव के पास नागरिक मंच के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे थे। अपने साहित्यिक कृति से चर्चा में रहे निलोत्पल मृणाल के भूख हड़ताल कार्यक्रम में समाज के सभी तबके के लोगों का समर्थन प्राप्त था। तमाम राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक व्यक्तियों के समर्थन दिए जाने से सरकार एवं प्रशासन की चौतरफा किरकिरी हो रही थी। जन मंच पर बुद्धिजीवियों द्वारा उठाए गए ज्वलंत वास्तविक मुद्दे के विषय पर सरकार बैकफुट पर चले गई थी। इसलिए डैमेज कंट्रोल के लिए आनन.फानन में एसडीओ को भूख हड़ताल समाप्त कराने के लिए भेजा गया।