गैंगरेप से आहत संत समाज निकालेगा कैंडल मार्च
गैंगरेप से आहत संत समाज निकालेगा कैंडल मार्च
गोडडा कार्यालय
गोड्डा में गत दिनों आश्रम में रह रहे एक साध्वी महिला महिला के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में साधु समाज द्वारा 13 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाले जाने का निर्णय लिया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार कैंडल मार्च में साधु संतों के अलावा उनके अनुयायियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साध्वी के साथ हुए सामूहिक गैंगरेप के विरोध में मामले का स्पीडी ट्रायल कराने तथा दोषियों को एक माह के अंदर फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर आहूत करने का निर्णय लिया गया है । जानकारी के अनुसार जिले भर में सौ से ज्यादा संतमत सत्संग आश्रम है जहां अधिकतर आश्रमों में सत्संग और ध्यान को लेकर साधु संत एवं साध्वी निवास करते हैं । संतो के अनुसार पहली बार आश्रम में किसी महिला साधु के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर संतमत समाज चुप बैठने के मूड में नहीं है । बताया गया की महिला साध्वी की साधना के साथ की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई को लेकर संत समाज में तथा उनके अनुयायियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।