_गंगा स्वच्छता पखवाड़ा_*जिला स्तरीय दीपोत्सव सह स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

0

_गंगा स्वच्छता पखवाड़ा_*जिला स्तरीय दीपोत्सव सह स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन*गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को एगारकुंड प्रखंड कार्यालय ने मैथन स्थित गोगना छठ घाट में जिला स्तरीय दीपोत्सव सह स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विभिन्न कलाकारों एवं स्कूली छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड श्री विनोद कुमार करमाकर, उप प्रमुख श्री अजीत बाउरी, मुखिया श्रीमती काकोली मुखर्जी, मुखिया श्री इंद्रदेव रजाक, श्री शंकर गांगुली, श्री फनी मंडल, श्री रिंकु पांडेय सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान कार्यकारी, एवं बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।

https://youtu.be/7gVMaWVL7Gs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *