Blood donation रक्तदान कर निरंतर रक्तदान करने का संकल्प लिया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

Blood donation

Blood donation कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त ने आम लोगों के मन में डर के माहौल में भी जिन्दगी जीने की आदत डाल दी है । धनबाद शहर में बढते संक्रमण के बीच डरे हुए माहौल में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से करते हैं । आज इसी सिलसिले में जेपी हाॅस्पिटल में भर्ती थैलेसेमिया से पीड़ित श्री जय कल्याणी को कल एक यूनिट ब्लड की जरूरत को धनबाद के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री मनोज कुमार श्यामपुरिया ने एक यूनिट ब्लड देकर पूरी की थी। आज उन्हें दूसरे यूनिट ब्लड की जरूरत को धनबाद के युवा रक्तदाता मोहम्मद शमशाद अंसारी ने पहली बार रक्तदान कर पूरा किया । मोहम्मद शमशाद अंसारी ने अब हर तीन महीने में रक्त दान करने के लिए अपने आप को मारवाड़ी युवा मंच में रजिस्टर कराया । मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल जी ने मोहम्मद शमशाद अंसारी जी को कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में रक्त दान करने के लिए आभार प्रकट किया है ।

Blood donation

एक अन्य मरीज के रक्त की जरूरत को मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा एशियन जालान ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया गया । पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती 85 वर्षीय श्री श्याम नाथ सिंह जी को एक यूनिट ब्लड की जरूरत को मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा एशियन जालान अस्पताल के ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया गया ।Blood donation

http://anantsoch.com

https://youtu.be/hIyE1rN1LKc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed