Coronaसात जुलाई से एम्स, पटना में भी कोविड 19 के वैक्सीन का मानव पर परीक्षण
Coronaमनीष रंजन की रिपोर्ट
Coronaकोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश के लिए खुशखबरी यह है कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोविड 19 की वैक्सीन कोरोनिक के भारत सरकार द्वारा मानव पर परीक्षण करने की इजाजत दे दी है। यह परीक्षण सात जुलाई से देश के कई अस्पतालों में किया जायेगा। इसमें से एक पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) को भी गौरव हासिल हुआ है। यह देश का बारहवां अस्पताल होगा जहाँ वैक्सीन का मानव पर परीक्षण किया जायेगा।corona
एम्स, पटना के अधीक्षक डाॅ सी एम सिंह ने बताया कि परीक्षण तीन फेज में होगा। पहले फेज में सुरक्षा के साथ कम लोगों पर किया जायेगा। सफलता मिलेगी तो दूसरे और तीसरे फेज में परीक्षण एम्स के डाॅक्टरों एवं वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों की देखरेख में उन वाॅलेंटियर के ऊपर किया जायेगा जो स्वेच्छा से इसमें शामिल होना चाहते हैं। कुछ जांच के बाद ही यह वैक्सीन उन लोगों को ही दिया जायेगा जो पूरी तरह से फिट होंगे।