Dhanbad Coronavirus News सावधान धनबाद में कोरोना से मौत के सिलसिले की शुरूआत

0

Dhanbad Coronavirus News Update: सांसद पीएन सिंह के पुत्र के ड्राइवर की कोविड अस्पताल में माैत

Dhanbad Coronavirus News

Dhanbad Coronavirus News दिनों दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा धनबाद में भी बढ़ना शुरू हो गया है, परंतु धनबाद की जनता इससे अनजान बनी हुई नजर आती है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर है लोग बचाव के लिए मास्क का उपयोग करना भी उचित नहीं समझते।
प्रशासन लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रही है परन्तु जनता के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो फिर धनबाद को संभालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी हो जाएगा।
लोग इस बात को क्यों नहीं समझते हैं कि प्रशासन या सरकार अपने फायदे के लिए बल्कि जनता के भलाई के लिए ही कड़ाई से नियमों एवं शुरक्षा के पालन को सजग है। लोगों को यह समझना चाहिए कि कड़ी सुरक्षा में रहने वाले जब कोरोना से संक्रमित हो जा रहे हैं, तो उनके लिए कितना खतरा है जो खुलेआम बिना मास्क के सड़कों पर घुम रहे है।

Dhanbad Coronavirus News धनबाद के सांसद पीएन सिंह के अधिवक्ता बेटे प्रशांत सिंह के ड्राइवर को शुक्रवार को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात मृत्यु हो गई। …

Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद के सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की कोविड अस्पातल (सेंट्रल अस्पताल, बीसीसीएल) में माैत हो गई है। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात मृत्यु हो गई। जबकि सांसद के ड्राइवर की स्थिति चिंताजनक है। उसका भी कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। सांसद पुत्र के ड्राइवर की माैत के साथ ही धनबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

भाजपा सांसद पीएन सिंह का धनसार स्थित घर कोरोना का एपी सेंटर बन गया है। उनके बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद ही धनबाद जिला प्रशासन ने एपी सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए घर को सील कर दिया था। बॉडीगार्ड के बाद ड्राइवर और स्टाफ का टेस्ट भी पॉजिटिव आया। इसके बाद सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो ड्राइवर को भर्ती कराया गया था। एक की कोविड अस्पताल में माैत हो गई है। इस माैत के बाद सांसद परिवार में हड़कंप मच गया है। 

सांसद के बेटे प्रशांत सिंह हाई कोर्ट रांची में अधिवक्ता हैं। लॉकडाउन के कारण धनबाद में हैं। ड्राइवर भी साथ में था। सांसद के बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद स्टाफ और ड्राइवरों की जांच कराई गई। प्रशांत सिंह के ड्राइवर का टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दाैरान उसकी माैत हो गई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु चलाया गया करोना जागरुकता रथ

सांसद के पुत्र के ड्राइवर की माैत, उनके बॉडीगार्ड और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद धनबाद भाजपा में हड़कंप मच गया है। भाजपाइयों का हमेशा सांसद के घर-आना जाना रहता था। उनके बॉडीगार्ड और स्टाफ के संपर्क में आते थे। अब वे चिंतित हो उठे हैं। उन्हें कोरोना का डर सता रहा है। https://youtu.be/SQz8XMQTAOE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed