dhanbad latest news स्कूलों को न खोलने देने की प्रधानमंत्री से अपील

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

dhanbad latest news

वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से पूरा देश कोरोना के संक्रमण से संक्रमित होता नजर आ रहा है । देश में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का मानक आबादी के हिसाब से काफी कम है । देश में धीरे-धीरे कोरोना महामारी को झेलते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने लाॅकडाउन को धीरे-धीरे अनलाॅक करने का आदेश दिया है तथा साथ ही साथ उन्होंने कोरोना के साथ जीने के लिए भी कहा है । लाॅकडाउन की वजह से पूरे देश की शिक्षण संस्थानें बंद हैं। देश ने अनलाॅक 2 में धीरे-धीरे शिक्षण संस्थानों को क्रमवार खोलने का आदेश दिया है । झारखंड अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष एवं मानवाधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन एवं लोकहक सेवा समिति के झारखंड उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर उनसे कोरोना संक्रमण के बढ़ते समय में सरकारी, गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों विशेषकर स्कूलों को न खोलने देने का आग्रह किया है । केंद्र सरकार ने स्कूलों के खोलने का निर्णय राज्य सरकार को लेने के लिए कहा है । उन्होंने अपने पत्र को माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार , शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार, शिक्षा सचिव, झारखंड सरकार सहित उपायुक्त, धनबाद को भी पत्र लिखकर स्कूलों को नहीं खोलने की अपील की है । उन्होंने अपने पत्र को माननीय मुख्यमंत्री जी को ट्वीट कर के भी अपनी बातों को रखा है । उन्होंने बच्चों के कोरोना संक्रमण काल में कम से कम सितंबर महीने तक बंद रखने का आग्रह किया है । Dhanbad latest news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed