dhanbad newsउपायुक्त, एसएसपी ने किया पाथरडीह तथा चासनाला का दौरा

0
उपायुक्त, एसएसपी ने किया पाथरडीह तथा चासनाला का दौरा

उपायुक्त, एसएसपी ने किया पाथरडीह तथा चासनाला का दौरा कंट्रोल रूम बनाने, प्रचार करने और एरिया को सैनिटाइजेशन करने का दिया निर्देश उपायुक्त श्री अमित कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश बी वारियर ने आज पाथरडीह कोल वाशरी और चासनाला कॉलोनी का दौरा किया। पाथरडीह कोल वाशरी में एक 38 वर्षीय कोरोना पोजिटिव व्यक्ति मिला है। उसका स्वाब टेस्ट लिया गया। टेस्ट में वह संक्रमित पाया गया। पेशे से वह इलेक्ट्रिक मैकेनिक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। इसके बाद उपायुक्त ने चासनाला ‘बी’ टाइप ऑफिसर कॉलोनी के मद्रासी पट्टी का भी दौरा किया। यहां 23 मई को मुंबई से लौटा एक 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का कर्मी है। उसे आज सुबह कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपायुक्त ने पाथरडीह कोल वाशरी और चासनाला ‘बी’ टाइप ऑफिसर कॉलोनी के मद्रासी पट्टी में संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर चिन्हित करते हुए संपूर्ण क्षेत्र को सील करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां पर कंट्रोल रूम बनाने, प्रचार वाहन से लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र का युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन करने तथा प्रभावी रूप से बैरिकेडिंग करने तथा कंटेनमेंट और बफर जोन निर्माण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश बी वारियर, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अंचल अधिकारी झरिया श्री राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री रतन कुमार सिंह, इंसिडेंट कमांडर श्री अब्दुल सम्मत, पाथरडीह थाना प्रभारी श्री ललितेश्वर चौबे, डॉ सुनील कुमार, बीटीटी श्रीमती दिपाशा महतो व अन्य लोग उपस्थित थे। dhanbad news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed