Godda Newsप्रवासी मजदूरों को मनरेगा एवं विभिन्न योजनाओं से रोजगार देने की कवायद शुरू
Godda News गोड्डा कार्यालय
Godda News उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते कहा कि अनलाॅक-1 के तहत धीरे-धीरे छूट दी जा रही है चूंकि कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है।उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में कहीं से कोरोना के संबंध में कोई सूचना नहीं है तथा स्वास्थ विभाग द्वारा हर गाॅव में स्क्रिनिंग का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल स्कूल-कालेज को बंद रखने का निर्देश दिया गया है और आॅन लाईन के जरिये क्लास की सुविधा दी गई है। उपायुक्त के अनुसार जिले में दो कोविड अस्पताल बनाये गये हैं जहाॅ स्वास्थ विभाग किसी भी आपात स्थिती से निपटने में सक्षम है। उपायुक्त के अनुसार गोडडा पहूॅचे प्रवासी मजदूर मुख्यतः निर्माण कार्य से जुड़े हैं।
जिला प्रशासन द्वारा गोडडा पहूॅचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा एवं जिले में चलाए जा रहे अन्य योजनाओं में रोजगार सृजित किये जा रहे हैं ताकि उन्हें उनके गाॅव में रोजगार मिल सके। बताया कि अवैध शराब में संलिप्त महिलाओं को चिन्हित कर सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हें भी रोजगार मुहैया कराया जायेगा इसके लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित कर सिलाई प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने जिले में अबतक कोरोना को मिली जीत पर जिलावासियों के धैर्य की सराहना कर कहा कि इस महामारी में पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर सेवाभाव को अहमियत दी गई।उन्होंने जिलावासियों से अनावश्यक घरों से नहीं निकलने, मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कीं।Godda Newshttps://anantsoch.com/%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%81/ https://www.youtube.com/results?search_query=anant+soch