IIT(ISM) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को नष्ट करने का कक्ष बनाया
[10:36 PM, 6/17/2020] MANISHJE P MARKET: मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 ने पूरी दुनिया में अपनी संक्रमता को इस कदर फैला दिया है कि लोगों में उसके नाम से ही दहशत हो गयी है । इस संक्रमण का असर हर उस वस्तुओं पर रहता है जिसका संपर्क लोगों का किसी न किसी रूप में रहता है । कोरोना वायरस व्यक्ति के द्वारा छोड़े गए सांसों में भी रहता है । ऐसे वायरस का अब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है । ऐसे में हर उस वस्तुओं को वायरस मुक्त रखने की जरूरत है जो किसी न किसी रूप में लोगों के संपर्क या वातावरण के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाता है,उसे स्टेरिलाइज करने की जरूरत होती है ।
ऐसे ही अल्ट्रा वाॅयलेट चैंबर यानि कक्ष का निर्माण IIT(ISM), धनबाद के यांत्रिकी विभाग के वैज्ञानिकों ने अल्ट्रा वाॅयलेट रेडियेशन का प्रयोग कर ऐसे UV स्टेरिलाइजर कक्ष का निर्माण किया है जो विकिरण के माध्यम से कोरोना समेत अन्य वायरस या वैक्टीरीया सहित अन्य से बचाने के लिए कवच का काम करेगा ।
इस प्रणाली को डिजाइन करने वाले टीम के इंचार्ज प्रोफेसर ए.आर. दीक्षित ने बताया कि मास्क सहित वैसे सभी वस्तुओं जिन पर कोरोना वायरस के मौजूद होने का संदेह रहता है उस चैंबर में रखना होगा वह कोरोना मुक्त हो जायेगा। इस टीम में प्रोफेसर ए.आर. दीक्षित के साथ प्रोफेसर अरूण दयाल, आशीष कुमार एवं आशीष सिद्धार्थ ने भी इस कक्ष के डिजाइन करने में सक्षम योगदान दिया । इसे बनाने में डा. एम. सिंह, प्रोफेसर एस. के. शर्मा एवं प्रोफेसर ए. कर के तकनीकी सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।