Indian Railway Train Time Table: धनबाद से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों के बदल गए समय

0

धनबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर शुरू करते हैं (फाइलIndian Railway Train Time Table अगर आप धनबाद से खुलने वाली किसी भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन के टाइम टेबल की जानकारी ले लें।  रेलवे ने धनबाद से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों के टाइम टेबल बदल दिए हैं। ट्रेनों के समय बदल जाने से यात्रियों की ट्रेन न छूट जाए और उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसे लेकर रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि ट्रेनों के नए टाइम टेबल की जानकारी जरूर ले लें।

पहले से बुक किए हुए टिकट पर दर्ज टाइम टेबल बदल चुके

ऐसे यात्री जिन्होंने महीने-दो महीने पहले आरक्षित टिकट बुक कराया है, उनके टिकट पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का टाइम टेबल दर्ज है। पर एक दिसंबर से ज्यादातर ट्रेनों के टाइम टेबल बदल चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि उपलब्ध माध्यमों से रेलयात्री ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय से अपडेट हो जाएं।

धनबाद में इन ट्रेनों का बदला टाइम टेबल02987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस  तड़के 3.07 02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस सुबह  10.45 02385 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस तड़के 3.20 02387 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस तड़के 3.20 07008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस शाम 4.15 07007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस तड़के 3.45 02496 कोलकाता बीकानेर एक्सप्रेस रात 2.50 02495 बीकानेर कोलकाता एक्सप्रेस सुबह 8.40 02301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रात 7.55 02302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सुबह 6.33 02381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दिन 11.55 02382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस दोपहर 12.00 02357 कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस शाम 3.55 02358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस सुबह 7.16 02912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस रात 10.15 02911 इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस रात 2.25 05027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस रात 9.50 05028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस रात 2.35 02942 आसनसोल भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस रात 8.48  02941 भावनगर आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस सुबह 8.40 03329 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस रात 11.20 03330 पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस तड़के 5.20 02340 धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस तड़के 5.50  02321 हावड़ा मुंबई मेल तड़के 3.40 02322 मुंबई हावड़ा मेल सुबह 6.00 02019 हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9.23 02020 रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस शाम 5.40 03403 रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस रात 11.18  03404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस तड़के 4.18 03305 धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6.00  03306 गया धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 10.25

सौजन्य जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed