jharkhand स्कूलों के तीन महीने की फीस माफ करने की मांग बढ़ी
jharkhand कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निर्देश देने का किया मांग
गोड्डा कार्यालय
Jharkhand महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंहराष्ट्रीय महिला कांग्रेस सचिव महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र भेजकर लॉक डाउन के दौरान झारखंड राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों का ट्यूशन फीस एवं बस का किराया माफ करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है की कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में संकट की परिस्थिति पैदा हो गई है तथा कोरोना महामारी को रोकने के लिए झारखंड सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लॉक डाउन घोषित किया गया है, ऐसी परिस्थिति में सभी उद्योग एवं व्यवसाय बंद है ।
उन्होंने कहा है कि इससे जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो गई है जिससे ऐसे आपातकाल की स्थिति में मध्यम एवं गरीब वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों का ट्यूशन फीस एवं बस किराया देने में पूरी तरह असमर्थ हो गए हैं ।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे विकट परिस्थिति में महागामा सहित पूरे प्रदेश भर के निजी स्कूलों के अप्रैल ,मई और जून तीन माह के ट्यूशन फी के अलावा बस किराया माफ करने हेतु निर्देश दिया जाए।jharkhandhttps://www.youtube.com/results?search_query=anantsoch.comhttps://anantsoch.com