JoSAA 3rd seat allotment result 2020: आज जारी होगा JoSAA की

0

तीसरी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक josaa.nic.in पर

लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीLast Modified: Mon, Oct 26 2020. 11:45 IST  

JEE Counseling 2020: आईआईटी सहित केंद्रीय तकनीकी संस्थानों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2020 की ओर से तीसरे चरण का सीट आवंटन का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। । पहले चरण में 50700 सीटों का आवंटन किया गया है।

सीट अलॉटमेंट के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थी ऑनलाइन josaa.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। 26 अक्टूबर को शाम 5 बजे परिणाम जारी किए जाएंगे। 

27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर से तक शाम 5 बजे तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पैमेंट. डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा रिस्पॉन्स भी अपलोड किए जा सकेंगे। रिस्पॉन्स अपलोड करने की आखिरी तारीख 29 अक्टबर 2020 है। 

– तृतीय सीट आवंटन: 26 अक्टूबर
– ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 27 से 28 अक्टूबर
– चतुर्थ सीट आवंटन: 30 अक्टूबर 
– ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान : 31 से नौ नवंबर 
– पांचवां सीट आवंटन : 3 नवंबर 
– ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: 4 नवंबर से 5 नवंबर 
– छठा सीट आवंटन: सात नवंबर 
– ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान: आठ नवंबर
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *