Weather Forecast today Live Update : कश्मीर में ठंड का प्रकोप बढ़ा, य‍हां माइनस 30 डिग्री पर पहुंचा पारा, जानें बिहार-झारखंड-दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों का हाल

0

राजस्‍थान के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजस्‍थान के प्रदेश के कई इलाकों में अगलो चौबीस घंटों के दौरान घने कोहरे की चेतावनी जारी की है वहीं बीते चौबीस घंटे में पिलानी 3.5 डिग्री सेल्सियस डिग्री के साथ सबसे सर्द स्‍थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार बीती (शुक्रवार) रात चुरू में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री, गंगानगर में 5.1 डिग्री व बीकानेर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में यह 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर में ठंड का प्रकोप बढ़ा

कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है. इसकी वजह से प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ कई इलाकों में पानी के स्रोत जम गए हैं.

दिल्ली में बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य मीटर, यातायात प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होकर शून्य मीटर रह गयी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस मौसम में यह तीसरा मौका है जब दृश्यता कम होकर शून्य मीटर रह गयी है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार

स्काईमेट वेदर के अनुसार 16-17 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के कई भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोल्ड डे कंडीशन भी अगले 2 दिनों तक जारी रह सकती है तथा शीतलहर का प्रकोप भी कम से कम 16 जनवरी तक देखने को मिलेगा. बिहार-झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

नोएडा में आज सुबह घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई.

बिहार-झारखंड में कड़ाके की ठंड 

फिलहाल बिहार की एक दो जगहों को छोड़ दें, तो पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है.

सर्दी में खासियत

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार की सर्दी में खासियत है कि बिना न्यूनतम तापमान के सतह पर आये हुए अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट हुई है.Updated at:16th Jan, 2021 at 11:44 AM

20 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत

पूरे बिहार में शुक्रवार को दिन का औसत तापमान सामान्य से छह डिग्री कम दर्ज किया गया, जिससे कनकनी बढ़ गयी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 20 जनवरी तक ऐसी ही ठंड रहने की संभावना है.

माइनस 30 डिग्री पर तापमान

लद्दाख और LAC पर माइनस 30 डिग्री पर तापमान पहुंच गया है.

राजस्थान में ठंड का कहर

राजस्थान में आज ठंड का कहर नजर आ रहा है. वहीं घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भी कमी आई है.

दिल्ली में पारा आज फिर गिर चुका है

राजधानी दिल्ली में पारा आज फिर गिर चुका है, जिसके कारण ठंड का असर बढ़ गया है. दिल्ली में घना कोहरा छाया नजर आ रहा है.

झारखंड का मौसम

अगले दो दिनों तक दक्षिणी झारखंड में ठंड में का असर नजर आएगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी से पूरे झारखंड में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.

बिहार में ठंड

बिहार में दोतरफा हवाएं जारी हैं. दक्षिणी बिहार में जहां उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं कनकनी वाली ठंड बढा रहीं हैं. वहीं दक्षिणी भाग में पूरवइया हवा नमी लेकर सूबे में आ रही है. प्रदेश पूरी तरह से ठंड की चपेट में है.

न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर सामान्य से अधिक हो गया है. शनिवार को शहर के कई हिस्सों में घने कोहरे का अनुमान जताया गया है.

राजस्‍थान में ठंड जारी

राजस्‍थान के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बीते चौबीस घंटे में न्‍यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने से लोगों को कुछ राहत मिली. हालांकि, राज्‍य के कई जिले अब भी कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में शीत लहर जारी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा.Also read:झारखंड-बिहार में और गिरेगा पारा, दिल्ली में जारी है ठंड का टॉर्चर, जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी जारी

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अलग अलग हिस्सों में कही हल्की तो कही कड़ाके की सर्दी पड़ी. हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर हल्के से घना कोहरा छाया रहा रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के सभी हिस्सों में कही घना तो कही हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान लगाया है.

पंजाब-हरियाणा में ठंड का कहर जारी

पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार को बठिंडा 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर घने कोहरे छाए रहने का अनुमान है.Updated at:16th Jan, 2021 at 7:32 AM

कश्मीर भयंकर शीतलहर की चपेट में

कश्मीर अभी भयंकर शीतलहर की चपेट में है, जबकि पूरी घाटी में पारा शुक्रवार को शून्य से कई डिग्री नीचे गिर गया, जिससे डल झील सहित कई जलाशयों में पानी जम गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed