जिले में अवैध रूप से चल रहे भारी वाहनों पर लगेगी रोक

0

उपायुक्त किरण पासी ने आज बैठक में दिया निर्देश

गोड्डा कार्यालय

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज उपायुक्त किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में खनन विभाग एवं अवैध रूप से चल रहे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।बैठक में बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम,जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार,जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडडु ,गोडडा एवं महागामा अनुमंडल पदाधिकारी एवं मुख्यालय डीएसपी के0के0 सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चोरी छिपे बिना चालान के ओवरलोडिंग ट्रकों के बड़े पैमाने पर हो रहे परिचालन से  सड़कों की स्थिति दिन.प्रतिदिन बदतर होने की चर्चा के बाद कई आवश्यक निर्णय लिये गये। मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों जिले के कई जगहों पर अवैध रूप से चालान बनाकर भारी वाहनों से खनिज पर्दाथों के अलावा अन्य सामानों की ढुलाई किये जाने का मामला जाॅचोपरांत प्रकाश में आने के बाद आवश्यक कानूनी कारवाई किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित स्थानों पर चेकनाका स्थापित कर पुलिस बल की तैनाती करते हुये ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी रखने और अवैध व्यापार पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बिना माइनिंग चालान के कोई भी गाड़ी का  चालन प्रतिबंधित किए गए हैं । बैठक में उपायुक्त ने महागामा के केंचुआ चौक ,बोआरीजोर एवं भगैया में चेक नाका स्थापित करने का निर्देश देते कहा है कि े जांच के उपरांत ट्रकों का परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *