राष्ट्रीय बेसहारा विकलांग वेलफेयर फेडरेशन ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान की अपील की

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद : राष्ट्रीय बेसहारा विकलांग वेलफेयर फेडरेशन के बैनर तले आज पूजा टाकीज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए कोर्ट कैम्पस पहुंची।

मतदाता जागरूकता रैली को लेकर दिव्यांग चुनाव आइकॉन प्रमोद यादव ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में “चुनाव का पर्व देश का गर्व” के तहत हम सभी विकलांग लोग शहरी क्षेत्र में आगामी 25 मई को मतदाता मतदान करने को लेकर अपील कर जागरूक कर रहे हैं ताकि इस देश का लोकतंत्र और भी मजबूत हो। सारे क्षेत्र के जितने भी मतदाता हैं 25 मई को अपने घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। पहले मतदान उसके बाद जलपान करें। आपका हक है आप अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

दिव्यांग महिला रूपा कुमारी पांडे ने मीडिया को बताया कि हम सब विकलांग होने के बावजूद भी अपना मत का पूरे गर्व के साथ मताधिकार करते हैं। इसलिए मैं पूरे शहर वासियों से अपील करती हूं कि 25 मई को अपने घर से बाहर निकले और अपने मत का अधिकार वोट देकर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *