सिंदरी के कंटेनमेंट जोन में खोला गया कंट्रोल रूम

0


दूध, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जारी किया गया मोबाइल नंबर

सिंदरी स्थित वार्ड 55 के शहरपूरा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त श्री अमित कुमार ने कंटेनमेंट जोन के सभी निवासियों को तत्काल प्रभाव से अपने घरों में ही रहने का तथा क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

साथ ही 24 x 7 कार्यरत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष से दूध, दवा, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।

नियंत्रण कक्ष में मुकेश कुमार रंजन 8809398739, आलोक नारायण 9905183820, गणेश चंद्र महता 9504177707 तथा निर्मल कुमार महतो 8670028585 लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दूध की आपूर्ति के लिए मनोज 9199953160, जय प्रकाश 9955541696, दवा के लिए न्यू अजीत मेडिकल 9123468561, गायत्री मेडिकल 9430311002, पानी के लिए राहुल 9973568131, राशन के लिए ओपल स्टोर 9931562434, कुनाल स्टोर 9835502294, जितेन्द्र 6204589826, होशियार चन्द्र 9798501057, पटना स्टोर 7738311568, नीरज स्टोर 9430154933, सब्जी के लिए सुषमा गुप्ता 9631078447, रमेश पंडित 8809717515, फल के लिए अशोक कुमार 9835784605, देवनारायण 9199181233 तथा गैस के लिए अब्दुल 7870701425 से लोग संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

लोगों को इन वस्तुओं की आपूर्ति घर बैठे सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *