गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला कोरोना से संक्रमित होने की खबर को सिविल सर्जन ने बताया भ्रामक
कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारिक तौर पर की जाएगी पुष्टि
गोड्डा कार्यालय
गोडडा सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला में कोरोना के संदिग्ध होने के अफवाह पर आज सिविल सर्जन शिवप्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला के टुनेट मशीन से की गई जाॅच में पाई गई रिर्पोट पुरी तरह संदेहास्पद है। उन्होंने इस मामले में सोशल मिडिया पर उड़ाये गये अफवाह को पुरी तरह खारिज करते हुये बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला के सैंपल के रिपोर्ट की पुष्टि हेतु धनबाद स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया है ।उन्होंने बताया कि गुरूवार को पहली बार उक्त मशीन से जाॅच का कार्य शुरू किया गया है तथा जाॅच रिर्पोट के आने तक जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है तबतक ऐसे भ्रामक खबर से लोगों में डर का माहौल पैदा होने की आशंका है ।उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कारवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मामला नहीं है तथा टुनेट जांच मशीन द्वारा केवल नेगेटिव कंफर्म होता है जबकि पॉजिटिव कंफर्म की सुविधा धनबाद में है। कहा कि ऐसी स्थिती में टुनेट मशीन से पाये गये जाॅच रिर्पोट का स्वाब लेकर जांच हेतु धनबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। सिविल सर्जन ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सदर अस्पताल को सुरक्षा की दृष्टिकोण से आंशिक रूप से बंद किया गया है और भविष्य में अगर ऐसी स्थिति आती है तो हम किस तरह से उस स्थिति का सामना कर सकते हैं इसका पूर्वाभ्यास भी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लोग अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें । जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग इस दिशा में तत्पर होकर कार्य कर रही है। फिलहाल सदर अस्पताल में गर्भवती महिला के कोरोना से सवंमित होने की उड़ी खबर के बाद शहर के बुद्धिजिवियों ने जिला प्रशासन की नाकामी बताते कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा कुछ अनाधिकृत लोगों को तरजीह दिये जाने के परिणामस्वरूप आये दिन प्रशासन को तोहमत उठानी पड़ रही है बाबजूद प्रशासन पंगु बनी है। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गोड्डा सदर अस्पताल में वायरस की जांच हेतु टूनेट मशीन स्थापित किया गया जहां कल शुरुआती जांच के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती पोड़ैयाहाट प्रखंड के एक गांव की गर्भवती महिला में कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया फलस्वरूप स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया । जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान मरीज में संक्रमण की संभावना के बाद एहतियात के तौर पर सदर अस्पताल को आंशिक रूप से सील कर आज पूरे अस्पताल परिसर का सैनिटाइजेशन कराया गया है ।