प्रवासी मजदूरों के लिए जिले के विकास योजनाओं में काम देने का निर्देश -उप विकास आयुक्त
गोड्डा कार्यालय
स्थानीय डीआरडीए के सभागार में आज मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों में लगाए जाने वाले आम एवं मिश्रित बागवानी के लाभुकों के चयन संबंधी बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रदान स्वयंसेवी संस्था द्वारा जिले के गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, पथरगामा एवं बोआरीजोर प्रखंड के लिए कुल 574 एकड़ एवं जेएसएलपीएस द्वारा कुल 511 एकड़ में आम एवं मिश्रित बागवानी के लिए लाभुक पैच का चयन कर सभी संबंधित बीपीओ को सूची उपलब्ध कराई गई जहाॅ उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 31 मई तक सभी योजनाओं की जांच कर प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए गड्ढा खुदाई का कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2020. 21 के लिए गोड्डा में कुल 1400 एकड़ में बागवानी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा गड्ढे की खुदाई 31 मई तक पूर्ण कर ली जाएगी ।उन्होंने नीलांबर.पितांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत योजनाओं का चयन कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश देते हुये कहा कि जिले में विभिन्न प्रखंडों में कुल 19,551 मजदूर कार्यरत है जो 2809 योजनाओं में कार्य कर रहे हैं।बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को बाहर से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों कों प्रत्येक गाॅव में 10 योजनाओं की स्वीकृति देते हुए योजनाओं में कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास, परियोजना पदाधिकारी पूनम, एमआईएस नोडल गौतम ठाकुर एवं सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।