उपायुक्त ने किया डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत का दौरा
कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश
एग्यारकुंड एवं गोविंदपुर में किया गया सैनिटाइजेशन
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत स्थित चांच कोलियरी आवासीय परिसर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उपायुक्त श्री अमित कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम तथा अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि जहां कोरोना पोजिटिव मरीज मिला है उस आवासीय परिसर को सील किया जाएगा। लोगों को सील एरिया के बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। यहां आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। ड्रोन कैमरा से क्षेत्र की निगरानी रखी जायेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम,एसडीपीओ श्री विजय कुमार कुशवाह, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री बिजेन्दर कुमार, अंचल अधिकारी एम एन मंसूरी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एग्यारकुंड एवं गोविंदपुर में किया गया सैनिटाइजेशन
एग्यारकुंड प्रखंड के बाबुडंगाल एवं गोविंदपुर प्रखंड के गोसाईंडीह में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर दोनों क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन आरंभ किया गया है। संक्रमित मरीज के घर को एपी सेंटर चिह्नित कर आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन आरंभ किया गया है। एक-एक घर, दुकान एवं सड़क को सैनिटाइज किया जा रहा है।