शुभ संदेश फाउंडेशन द्वारा कोरेंटिन सेंटरों में कराया जा रहा है योगा

0


संगीत और नृत्य थेरेपी से लोग हो रहे हैं प्रफुल्लित

कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम की दी जा रही है जानकारी

उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर शुभ संदेश फाउंडेशन द्वारा विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों पर लोगों की मानसिक स्थिति को स्वस्थ बनाए रखने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से योगा का अभ्यास कराया जा रहा है। साथ ही मनोबल और आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए संगीत और नृत्य थेरेपी से उनको को प्रफुल्लित रखा जा रहा है। कोविड 19 के फैलाव के रोकथाम की जानकारी भी दी जा रही है।

जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी भी निरंतर कोरेंटिन सेंटरों का दौरा कर रहे हैैं और लोगों के मनोबल को बढ़ा रहे हैं।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रह रहे हैं। घरों में रहने वाली महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चों के मानसिक तनाव, पारिवारिक विद्वेष की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है।

ऐसी परिस्थिति से गुजरने वाले प्रभावित लोगों के लिए शुभ संदेश फाउंडेशन टेलिफोन द्वारा कोविड-19 ट्रॉमा काउंसलिंग कर रहा है। जिले के विभिन्न इंस्टिट्यूशनल कोरेंटिन सेंटरों पर योगा, संगीत और नृत्य थेरेपी से लोगों का आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed