भाजपा विधायक ने प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था पर उठाए सवाल कहा राज्य भर क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा का घोर अभाव
गोड्डा कार्यालय
गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने सरकारी क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधा पर सवाल खड़ा कर दिया है l मालूम हो विधायक श्री मंडल आज जिले के गोड्डा और पथरगामा स्थित सरकारी क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों का जायजा लेने पहुंचे थे जहां श्रमिकों द्वारा पेयजल व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर मौके पर ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश देकर मजदूरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया l इस मौके पर विधायक श्री मंडल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों से भोजन व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था की जानकारी ली और मजदूरों के बीच नाश्ते का पैकेट ,मिनिरल वाटर, साबुन और मास्क का वितरण किया l इस मौके पर विधायक श्री मंडल ने प्रवासी मजदूरों को आपस में दूरियां बनाकर रहने का निर्देश देते लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह पालन किए जाने की बात कही l इसी दौरान विधायक श्री मंडल पथरगामा स्थित मां योगिनी स्थान स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के क्वॉरेंटाइन केंद्र पहुंचे और वहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों से व्यवस्था की जानकारी ली lइसी क्रम में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने चापाकल से आयरन युक्त पानी निकलने की शिकायत की जहां विधायक ने मजदूरों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने विधायक फंड से शुद्ध पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मौके पर विधायक श्री मंडल ने बताया कि विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है तथा राज्य सरकार के द्वारा किसी भी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिको को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही करायी जा रही है ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे l