कुसुम योजना के अंतर्गत 170 कृषकों के लिए सोलर पंप स्वीकृत
भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की कुसुम (कृषक ऊर्जा एवं उत्थान महाअभियान) योजना के अंतर्गत उपायुक्त श्री अमित कुमार ने 170 कृषकों के आवेदनों को स्वीकृत किया। उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमिटी द्वारा मानक मापदंड के आधार पर 170 कृषकों के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
बलियापुर के 32, गोविंदपुर, टुंडी तथा तोपचांची के 35-35, पूर्वी टुंडी के 11, कलियासोल के 15 एवं बाघमारा के 7 कृषकों के आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत कृषकों को अनुदान पर सोलर पंप मिलेंगे। उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड श्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना निलांबर पितांबर जल समृद्धि योजना के कार्यान्वयन की दिशा में यह प्रभावकारी साबित होगा।