वरीय पुलिस अधीक्षक ने होली एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक में कई दिशा निर्देश दिए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

होली व ईद जैसे त्योहार को लेकर न्यू टाउन हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू है। साथ ही पूरे धनबाद अनुमंडल में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 भी लागू है। इसलिए कोई भी राजनैतिक या गैर राजनैतिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने होली व रमजान के पवित्र त्योहार पर जिला वासियों से शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की l उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान समाज में एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का आदर करते हुए खुशियां बांटनी है l इस दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी l

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार के साथ चुनाव भी होने है। सभी को विशेष सतर्कता बरतनी है। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर कठोर कार्रवाई करते हुए सीधे जेल भेजा जाएगा। सड़क पर गाड़ी लेकर हुड़दंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *